नेपाल में प्रदर्शन: मंगलवार को पेट्रोलियम उत्पादों के मूल्य वृद्धि को लेकर आम हड़ताल की घोषणा के बाद नेत्रा विक्रम चंद विप्लव की ओर से नेपाल बंद कराया गया। इस दौरान सड़को पर संनाटा रहा। दर्जनों वाहनों में तोड़फोड़ के दौरान पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा सोनौली से सटे रूपनदेही कपिलवस्तु नवलपरासी सहित अन्य महानगरों से 135 लोगों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने नेत्रा विक्रम चंद विप्लवा के नेतृत्व वाली नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएन-एम) के कार्यकर्ताओं ने पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में वृद्धि का विरोध किया।
केंद्रीय पुलिस प्रवक्ता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बसंत बहादुर कुंवर ने बताया कि देशव्यापी बंद में शामिल 135 लोगों को मंगलवार की सुबह से गिरफ्तार किया गया है।
जिसमे बागमती प्रदेश प्रभारी राजन सऊद समेत नेताओं और कार्यकर्ताओं को काठमांडू से गिरफ्तार किया गया है, वही रूपनदेही जिला समेत पोखरा नारायण घाट काठमांडू सहित विभिन्न हिस्सों में वाहनों में तोड़फोड़ की घटनाएं हुई हैं अनुसावु रूपनेदेही के सचिव प्रकाश पराजुली ने कहा कि अगर सरकार ने कीमतों में बढ़ोतरी को तुरंत वापस नहीं लिया तो वह चरणबद्ध तरीके से आंदोलन शुरू किया जाएगा।
