देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8,954 नए केस सामने आए हैं, साथ ही कोरोना से 267 लोगों की मौत हुई है, अभी रिकवरी रेट 98.36% है जो कि पिछले मार्च से सबसे ज्यादा है। पिछले 24 घंटे में 10,207 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। इस तरह से ठीक होने वाले कुल लोगों की संख्या 3,40,28,506 हो गई है।
डेली पॉजिटिविटी रेट 0.81% है जो कि पिछले 58 दिनों से 2% से नीचे है। वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.84% है।अब तक कुल 124.10 करोड़ वैक्सीनेशन हो चुका है। दक्षिण अफ्रीका में फैले कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से कई देशों की चिंता बढ़ गई है। वहीं इस बीच भारत ने भी अलर्ट घोषित कर दिया है, नए वेरिएंट को लेकर देश में कोरोना जांच और वैक्सीनेशन का काम तेजी पर है।