देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में आज गिरावट आई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 45,352 नए मामले सामने आए हैं और एक दिन में 366 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कल यानी 2 सितंबर को 47,092 नए मामले सामने आए थे और एक दिन में 509 लोगों की मौत हुई थी।
बता दें कि हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3,29,03,289 पहुंच गई है। अब तक कुल 4,39,895 मरीजों की मौत हो चुकी है। देश में पिछले 24 घंटे में 34,791 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं वहीं अब तक कुल 3,20,63,616 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। एक्टिव मामलों की संख्या 3,99,778 है।