गणेश चतुर्थी के अवसर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को शाम सात बजे महा गणेश आरती में शामिल होंगे। इतना ही नहीं कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए कैबिनेट मंत्री भी इस आयोजन में शिरकत कर सकते हैं। आरती को दिल्ली वासी अपने घरों से ही देख सकेंगे, इसका भी इंतजाम किया गया है। बता दें कि राजस्थान के जयपुर से विपश्यना से लौटने के बाद यह पहला आयोजन होगा, जिसमें सीएम अरविंद केजरीवाल शिरकत करते नजर आएंगे।