तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में शनिवार को लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी की। पिछले कुछ दिनों से जहां पेट्रोल की कीमतें 100 रुपए से ज्यादा हो गई है, वहीं आज डीजल ने भी शतक का आंकड़ा छू लिया है. राजस्थान के श्रीगंगानगर में आज डीजल के बढ़ते दाम ने 100 रुपए का आंकड़ा पार कर लिया. यहां डीजल 100.05 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है और पेट्रोल 107.22 रुपए लीटर पर जा पहुंचा है.शनिवार की बढ़त के बाद मुंबई में पेट्रोल का दाम 102.30 रुपये प्रति लीटर हो गया है और डीजल का भाव 94.39 रुपये प्रति लीचर.
29 मई को पहली बार पेट्रोल 100 रुपये के पार निकला था. सभी मेट्रो शहरों की तुलना में मुंबई में फ्यूल के दाम सबसे ज्यादा हैं. देश की दिग्गज तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक, दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.12 रुपये है और डीजल की 86.98 रुपये.मई में पेट्रोल की कीमतों में 3.83 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है और डीजल के भाव 4.43 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.
आज की बढ़त के बाद, पेट्रोल अब तक 5.57 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ और डीजल 6.07 रुपये प्रति लीटर, 4 मई के बाद से ये 24वीं बार कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. इससे पहले 18 दिन तक कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था.