अयोध्या: अयोध्या के जगद्गुरू परमहंसाचार्य ने केंद्र की मोदी सरकार, राष्ट्रपति व मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर मांग की है कि सरकार दो अक्तूबर तक भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित कर ईसाई व मुसलमानों की नागरिकता रद्द करे नहीं तो मैं दो अक्तूबर के दिन सरयू नदी में जल समाधि ले लूंगा। इसके लिए वह कफन पूजन भी कर चुके हैं।
उन्होंने कहा कि देश के अखंडता के लिए व संविधान की रक्षा के लिए यह निर्णय किया जाना चाहिए नहीं तो न तो संविधान, अदालतें, लोकतंत्र और मानवता कुछ भी नहीं बचेगा। परमहंसाचार्य हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर पिछले एक वर्ष से प्रयासरत हैं। इस दौरान उन्होंने कई बार आंदोलन किया। इसके लिए वो पिछले साल 16 दिन का आमरण अनशन भी कर चुके हैं। उनका कहना है कि जब आजादी के बाद मुसलमानों को पाकिस्तान दे दिया गया तो अब वे वहीं जाकर रहें।
परमहंसाचार्य ने बताया कि यदि भारत को हिंदू राष्ट्र नहीं घोषित किया गया तो वे दो अक्तूबर को दोपहर 12 बजे इसी पूजित कफन को लेकर सरयू में जलसमाधि ले लेंगें। उन्होंने बताया कि उन्होंने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर पहले ही जलसमाधि लेने की घोषणा की है।
उन्होंने बताया कि उनके हिंदू राष्ट्र की मांग के समर्थन में कई हिंदूवादी संगठन भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांग पूरी न हुई तो वे जलसमाधि लेंगें। दो अक्तूबर को सैकड़ों की संख्या में विभिन्न संगठनों के लोग उनके समर्थन में अयोध्या पहुंचेगे l
