राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी के चलते सार्वजनिक जगहों पर छठ पूजा आयोजित करने पर रोक लगा दी गई है. डीडीएमए ने इससे संबंधित औपचारिक आदेश जारी कर दिया है. आदेश में सार्वजनिक स्थानों, ग्राउंड, मन्दिर और घाटों पर छठ पूजा आयोजित करने पर पाबंदी लगाई गई है.
साथ ही डीडीएमए ने लोगों से घरों में ही पूजा करने की अपील की है. इसके साथ ही त्योहारी सीज़न में मेले, फ़ूड स्टाल, झूला, रैली, जूलूस आदि की अनुमति भी नहीं होगी. बता दें कि DDMA का यह आदेश 15 नवम्बर तक लागू रहेगा.
