पीएम मोदी ने आज मध्य प्रदेश में स्वामित्व योजना के तहत 1 लाख 71 हजार लाभार्थियों को ई-संपत्ति कार्ड वितरित किया। प्रदेश के हरदा जिले में आयोजित हुए प्रदेशस्तरीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री वचुर्अल रुप से जुड़े और लोगों को संबोधित किया।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने मध्यप्रदेश और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जमकर तारीफ की। प्रधानमंत्री ने कहा कि शिवराज के नेतृत्व में एमपी लैंड डिजिटाइजेशन के मामले में अग्रणी राज्य बनकर उभरा है। चाहे डिजिटल रिकॉर्ड का दायरा बढ़ाना हो या फिर रिकॉर्ड की क्वालिटी हो, मध्यप्रदेश प्रशंसनीय कार्य कर रहा है।