9 अक्टुुबर, 2021 को मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास विभाग द्वारा मिशन शक्ति के तृतीय चरण के तहत विशेष जागरूकता कायर्क्रम का आयोजन किया। कायर्क्रम का मुख्य आकर्षण माशर्ल आटर् ट्रेनिंग था।
इस कायर्क्रम के तहत महिला सशक्तिकरण पर विशेष रूप से माशर्ल आटर् ट्रेनिंग प्रशिक्षण के माध्यम से बल दिया गया। कायर्क्रम का संचालन एक विशेष माशर्ल आटर् ट्रेनर कृष्णा रसाली एवं उनके सहयोगी पुष्पेन्द्र द्वारा सम्पन्न किया गया। इस कायर्क्रम के अन्तर्गत मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास विभाग के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और स्वयं की रक्षा हेतु विशेष प्रकार की माशर्ल आटर् तकनीकियों का प्रशिक्षण प्राप्त किया।
कायर्क्रम की संयोजक प्रो0 मधुरिमा लाल एवं कायर्क्रम की समन्वयक डाॅ0 मनीषा एवं सहसमन्वयक श्री सौरभ मिश्रा और श्री विकास कुमार के द्वारा कायर्क्रम का सफलतापूवर्क संचालन सम्पन्न किया गया।
