पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार बढ़ोत्तरी जारी है. आज फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ गई हैं. कई शहरों में कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर के पार कर गई हैं. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें आम आदमी की आमदनी पर भी असर डाल रहे हैं. हर कोई इन तेलों की बढ़ती कीमतों से लोग परेशान हैं, इसकी वजह से जरूरत की हर चीजें महंगी हो जाएंगी.
तेल कंपनियों ने आज, रविवार को यानी 10 अक्तूबर को लगातार लगातार छठे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा दिए हैं. आज डीजल के दाम में 33 से 35 पैसे की वृद्धि की गई है तो वहीं पेट्रोल के दाम में 26 से 30 पैसे बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. आज पहली बार मुंबई में डीजल के दाम भी 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गए हैं.