आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच ओमान और यूएई में खेला जाएगा. विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया मैदान में खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी. कप्तान विराट पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे.
गौरतलब है कि आज टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप के लिए बायो-बबल में एंट्री करेंगे। वर्ल्ड कप के लिए चुने गए 15 सदस्यीय स्क्वॉड में मुंबई इंडियंस के 6 खिलाड़ी हैं. इनमें रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और राहुल चाहर शामिल हैं. इस बार सबकी नजर टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या पर ही होंगी.
