India

आर्यन खान ड्रग केस: समीर वानखेड़े पर लटकी तलवार क्योंकि गवाह ने लगाए थे गंभीर आरोप, वानखेड़े की ओर से कोर्ट में दो हलफनामे किये गए दाखिल

आर्यन खान ड्रग केस: आर्यन खान ड्रग केस में समीर वानखेड़े इन दिनों तमाम परेशानियों मे फसतें जा रहे है, अब आर्यन खान ड्रग केस में गवाह के द्वारा समीर वानखेड़े पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद एनसीबी अधिकारी पर जांच की तलवार लटक गई है। एनसीबी मुख्यालय ने समीर वानखेड़े के खिलाफ भ्रष्टाचार मामले में विजलेंस जांच शुरू कर दी है। चीफ चिजलेंस अधिकारी इसकी खुद जांच कर रहे हैं। वहीं समीर वानखेड़े को एनसीबी मुख्यालय ने दिल्ली तलब कर लिया है। खबरों के मुताबिक समीर वानखेड़े आज शाम ही दिल्ली जाएंगे।

आर्यन खान ड्रग मामले में गवाह प्रभाकर सैल ने कई गंभीर आरोप लगाए थे। प्रभाकर सैल ने कहा था कि एनसीबी अधिकारियों ने उनसे आठ से दस सादे कागजों पर साइन करवाए थे। इतना ही नहीं केपी गोसावी व एक अन्य के साथ इस मामले में 25 करोड़ की रिश्वत की भी मांग की गई थी। बाद में यह सौदा 18 करोड़ में तय हुआ था, जिसमें आठ करोड़ रुपये समीर वानखेड़े को देने की बात हो रही थी।

उधर समीर वानखेड़े की ओर से कोर्ट में दो हलफनामे दाखिल किए गए हैं। उन्होंने कोर्ट में कहा है कि एनसीबी की जांच को भटकाने का प्रयास हो रहा है। कई लोग गवाहों पर दबाव बना रहे हैं, जिससे गवाह मुकर गया है और जांच प्रभावित हो रही है। यहां तक कि उन्होंने यह भी कहा कि मेरे ऊपर दबाव बनाया जा रहा है और मुझे धमकी दी जा रही है। मेरी बहन, मरी हुई मां के साथ पूरे परिवार को भी टारगेट किया जा रहा है।

भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए मुंबई से आर्यन खान केस की पूरी रिपोर्ट दिल्ली मुख्यालय ने तलब कर ली है। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली से तीन अधिकारियों की टीम भी मंगलवार को मुंबई पहुंचकर समीर वानखेड़े के खिलाफ अपनी जांच शुरू कर देगी।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top