मेघालय: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक आने पर अब चुनावी सरगर्मियां काफी तेज हो गयी है, यूपी चुनाव का समय पास आते-आते हर दिन नए समीकरण देखने को मिल रहे हैं इसी क्रम मे मेघालय में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। यहां राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया है।
इसके अलावा 11 अन्य कांग्रेस विधायकों ने भी टीएमसी जॉइन कर ली है। इस घटनाक्रम से पहले राज्य में कांग्रेस के 18 विधायक थे। इसी के साथ टीएमसी अब मेघायल में मुख्य विपक्षी दल बन गई है।
बताया जा रहा है कि प्रशांत किशोर की टीम ने पहले टीएमसी की ओर से संगमा से संपर्क किया था। गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लुइजिन्हो फलेरियो को पार्टी में शामिल करने के बाद तृणमूल कांग्रेस उन्हें अपनी ओर लाने का बहुत प्रयास कर रही थी।
