राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की शुक्रवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, लालू प्रसाद यादव तेज बुखार से पीड़ित थे और उनका बुखार नहीं उतर रहा था। जिसके बाद उन्हें एम्स के आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया है। फिलहाल ब्लड टेस्ट का इंतजार किया जा रहा है।
आरजेडी सुप्रीमो इन दिनों किडनी से जुड़ी हुई समस्याओं का भी सामना कर रहे हैं। ऐसे में उनका परिवार लंदन और सिंगापुर के डॉक्टरों के संपर्क में है। बताया जा रहा है कि लालू प्रसाद यादव की जल्द ही किडनी ट्रांसप्लांट हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरजेडी सुप्रीमो किडनी, उच्च रक्तचाप, मधुमेह और हृदय संबंधी समस्याओं सहित कई बीमारियों से पीड़ित हैं।
