कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन की भारत में एंट्री हो चुकी है. अब तक इसके दो मरीज मिल चुके हैं. दोनों मामले कर्नाटक से आए हैं. गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने औपचारिक रूप से इसकी पुष्टि कर दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने जानकारी दी है कि देश में अब तक कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट के दो मामले सामने आए हैं. दोनों मामले कर्नाटक से सामने आए हैं.
इसके साथ ही दुनियाभर के 29 देशों में नए वेरिएंट की संख्या 373 हो गई है. एक दिन पहले ही अमेरिका ने भी ओमीक्रोन वेरिएंट की पुष्टि की है. वहां पर कैलिफोर्निया में एक मरीज मिला है. वह द. अफ्रीका से अमेरिका लौटा था. यहां स्वास्थ्य सचिव ने अपनी ब्रीफिंग में ओमीक्रोन वेरिएंट की जानकारी दी. मीडिया ने जब उनके बारे में सवाल पूछा, तो उन्होंने संक्रमित लोगों के बारे में जानकारी देने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि प्राइवेसी के कारण हम संक्रमित लोगों की जानकारी पब्लिक डोमेन में नहीं रखते हैं. उन्होंने कहा कि दोनों मरीजों की लगातार निगरानी की जा रही है.