गोरखपुर: मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने गोरखपुर रैली में नगर निगम, शहर की सफाई का ब्योरा भी पेश करेगा। नगर निगम की ओर से इस संबंध में एक बुकलेट तैयार की गई है। बुकलेट में किसी स्थान पर कूड़े के ढेर से पहले और बाद की फोटो रहेगी।
एक से छह दिसंबर तक चले सफाई अभियान के दौरान शहर के 150 से भी ज्यादा स्थानों की सफाई की गई। सोमवार को ही 500 मीट्रिक टन कूड़ा उठाया गया है। तत्काल कूड़े के निस्तारण के लिए कूड़ा उठान की टाइमिंग में भी बढ़ोतरी की गई।
जोनल अधिकारी अमरेश बहादुर पाल एवं सफाई निरीक्षक राम विजय पाल द्वारा महात्मा गांधी, डॉ. भीमराव आंबेडकर, वीर बहादुर सिंह समेत महानगर के विभिन्न चौराहों पर लगी महापुरूषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई की गई। उधर, नगर निगम इंफोर्समेंट टीम प्रभारी कर्नल सीपी सिंह ने अपनी टीम के साथ खाद कारखाना से बरगदवां होते हुए झुंगिया रोड तक अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया।
जोन संख्या एक में सहायक नगर आयुक्त डॉ. मणिभूषण तिवारी एवं डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी समेत सभी अधिकारियों द्वारा कटहवां छावनी स्टेशन के पास, महादेव झारखंडी टुकड़ा नंबर-दो, गिरधरगंज, जीडीए कॉलोनी, तारामंडल के पास, दाऊदपुर नेशनल हाईवे, जीएस गुडविल फर्नीचर हाउस के सामने, तुर्कमानपुर, नरसिंह, दीवान बाजार, मियां बाजार, आदित्य नगर, सैय्यद नगर, माधोपुर, विकास नगर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस नगर, जंगल बेनी माधव आदि इलाके में कूड़े के ढेर का निस्तारण किया गया। निस्तारण के साथ-साथ एंटीलार्वा स्प्रे, चूना मैलाथियान छिड़काव, सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है।