कोरोना वायरस : भारत में कोरोना के दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के भी मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसको लेकर लोगों में दहशत का माहौल है। हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि डरने से ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। इसी क्रम में ओडिशा के जाजपुर जिले के एक सरकारी आवासीय स्कूल के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी कि नौ लड़कियों में मंगलवार को कोविड संक्रमण पाया गया है।
उन्होंने कहा कि दशरथपुर प्रखंड के कस्तूरबा गर्ल्स हाई स्कूल की कुछ छात्राओं में संक्रमण के लक्षण पाए गए, जिसके बाद उनके स्वाब के नमूने एकत्र कर जांच के लिए भेज दिए गए हैं। स्कूल के अधिकारियों ने कहा, नौ छात्राओं की कोरोना जांच पॉजीटिव आई। इसके बाद उन्हें क्वारंटीन कर दिया गया है।
आवासीय विद्यालय के छात्रावास में कम से कम 182 विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं। अधिकारियों ने कहा कि पूरे स्कूल परिसर को साफ कर दिया गया है और कक्षा शिक्षण को निलंबित कर दिया गया है। जिला कलेक्टर चक्रवर्ती राठौर ने कहा कि एहतियात के तौर पर संस्थान के सभी छात्रों और कर्मचारियों का कोविड परीक्षण किया गया है।