ओमिक्रॉन वैरिएंट: ओमिक्रॉन वैरिएंट भारत में अब तेजी से पांव पसारने लगा है। सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि यह छह राज्य और दो केंद्र शासित प्रदेश इसकी चपेट में आ चुके हैं। लगातार केस बढ़ रहे है l देश में ओमिक्रॉन से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या अब 38 हो गई है।
इनमें सबसे अधिक महाराष्ट्र में हैं जहां कुल 18 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा राजस्थान में (9), कर्नाटक (3), गुजरात (3), केरल (1) , आंध्र प्रदेश (1) , दिल्ली (2) और चंडीगढ़ में (1) है।डब्लूएचओ ने चेतावनी देते हुए कहा है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट ना सिर्फ तेजी से फैल सकता है, बल्कि वैक्सीन की प्रभावशीलता को भी कम कर सकता है।
पाकिस्तान के शीर्ष एंटी-कोरोना वायरस निकाय नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (एनसीओसी) ने सोमवार को पुष्टि की कि जीन-सीक्वेंसिंग के माध्यम से एक महिला में देश का पहला ओमिक्रॉन वैरिएंट पाया गया है। इस महिला को अब तक कोई टीका नहीं लगा था। कराची में 57 वर्षीय एक महिला में नए कोविड-19 वैरिएंट से संक्रमित होने के कुछ दिनों बाद यह पुष्टि हुई है। एनसीओसी ने लोगों से मौजूदा और नए वैरिएंट के गंभीर प्रभावों से खुद को बचाने के लिए टीका लगवाने का आग्रह किया है।
लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसीन और दक्षिण अफ्रीका के स्टेलनबोश यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि अगर अभी से सख्त उपाय नहीं किए गए तो ब्रिटेन में 25 हजार से लेकर 75 हजार मौतें हो सकती हैं। सुरक्षात्म उपाय के बावजूद अस्पताल में लोगों के भर्ती होने की दर 60 प्रतिशत तक पहुंचने की संभावना है। ओमिक्रॉन वैरिएंट दुनिया के 63 देशों में दस्तक दे चुका है।