ओमिक्रॉन: ओमिक्रॉन वायरस के कारण सरहद पर सतर्कता बरती जा रही है। वही नेपाल स्वास्थ विभाग की टीम किसी भी व्यक्ति को बिना मास्क और पर्यटको को बिना आरटीपीसीआर रिपोर्ट के नेपाल जाने नहीं दे रही है। ओमिक्रॉन को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर नेपाल से भारत आने वाले बिना आईडी के सभी नागरिकों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है।
मंगलवार की दोपहर नेपाल से भारत में आ रहे सात भारतीय और छह नेपाली नागरिकों को सरहद पर तैनात स्वास्थ कर्मियों ने पुलिस की मदद से नेपाल वापस भेज दिया। मंगलवार की दोपहर दो बजे तक सरहद के नो मेंस लैंड पर ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ कर्मियों ने 56 नागरिकों का सैंपल लिया। करीब 12 से अधिक लोगों को आईडी नहीं होने के कारण नेपाल वापस किया गया।
इंस्पेक्टर बेलहिया नवीन पौडेल ने बताया कि भारत से नेपाल जाने वाले भारतीय या नेपाली नागरिकों का कोविड प्रोटोकाल के तहत ही जाने की अनुमति दी जा रही है। स्वास्थ कर्मी गणेश गुप्ता ने बताया कि 56 लोगों का सैंपल लिया गया है। टेस्ट के लिए आईडी की जरूरी है। पॉजिटिव आने पर व्यक्ति की पहचान की जा सके। चौकी प्रभारी सोनौली स्वतंत्रत कुमार सिंह ने बताया कि आईडी नहीं होने के कारण करीब 12 लोगों को नेपाल वापस किया गया है। आईडी लाने पर प्रवेश दिया जाएगा।