भारत में नए अमेरिकी राजदूत: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में केनेथ जस्टर को भारत में अमेरिकी राजदूत नियुक्त किया गया था। अब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारत में नए राजदूत के रूप में लास एंजलिस के मेयर एरिक गार्सेटी को नियुक्त किया है। अमेरिकी सीनेट की विदेश मामलों की कमेटी 12 जनवरी को उनकी नियुक्ति की पुष्टि करेगी। सीनेट से मंजूरी मिलने के बाद 50 वर्षीय गार्सेटी मौजूदा अमेरिकी राजदूत केनथ जस्टर का स्थान लेंगे।
गार्सेटी ने यह जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए, भारत में राजदूत नियुक्त किए जाने पर प्रसन्नता जताई है। अमेरिकी समयानुसार 12 जनवरी को सीनेट की समिति उनकी नियुक्ति के प्रस्ताव पर मतदान करेगी। गार्सेटी के नाम का प्रस्ताव राष्ट्रपति बाइडन ने शुक्रवार को दिया था। अमेरिकी संसद के उच्च सदन सीनेट से मंजूरी मिलने के बाद 50 वर्षीय गार्सेटी मौजूदा राजदूत केनथ जस्टर का स्थान लेंगे।
लास एंजलिस के मेयर एरिक गार्सेटी ने कहा, ‘राष्ट्रपति जो बाइडन ने मुझे भारत में अमेरिकी राजदूत के रूप में काम करने के लिए मनोनीत किया है। मैं इस नियुक्ति को स्वीकार करते हुए बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’
गार्सेटी 2013 से लास एंजलिस के मेयर हैं। वह लास एंजलिस मेट्रो की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं। वे सी 40 संगठन को भी संभालते हैं। इसमें दुनिया के 97 सबसे बड़े शहर शामिल हैं। यह संगठन जलवायु से संबंधित कार्य करता है।