देश में कोरोना: भारत में कोविड-19 के मामलों में तेजी से गिरावट हो रही है। नए मामले भी कम हो रहे हैं, वहीं सक्रिय यानी एक्टिव मामलों की संख्या में भी कमी दर्ज की गई है। एक तरफ चीन के साथ पूरे यूरोप में कोरोना फिर से दस्तक दे रहा है तो भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या जिस रफ्तार से घट रही है उससे लग रहा है कि कुछ ही दिनों में देश से कोरोना महामारी की समाप्ति हो जाएगी। अब देश में कोरोना महामारी पर लगभग काबू पा लिया गया है।
देश में लगातार कोरोना के मामलों में कमी देखी जा रही है। बुधवार को 1,778 नए मामले सामने आए जबकि इस दौरान 62 मरीजों की मौत हुई है। वहीं अब संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,12,749 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, अब देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 5,16,605 हो गई।
वहीं इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटकर 23,087 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.05 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 826 की कमी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.75 प्रतिशत है।आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 0.26 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.36 प्रतिशत दर्ज की गई। देश में अभी तक कुल 78.42 करोड़ से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है।