बाइबिल विवाद: कर्नाटक में हिजाब पहनने को लेकर शुरू हुआ विवाद अब ईसाईयों के पवित्र धर्मग्रंथ बाइबिल पर एक नया बवाल शुरू हो गया है l हिंदू संगठनों की ओर दावा किया जा रहा है कि बेंग्लुरू के एक स्कूल में बच्चे के माता पिता के सामने बाइबिल के साथ उन्हें स्कूल भेजने का वादा लिया जा रहा है। स्कूल प्रशासन गैर ईसाई छात्रों को भी बाइबिल पढ़ने पर मजबूर करने के आरोप लग रहे हैं। यह मामला सामने आने के बाद कर्नाटक में एक और बवाल खड़ा हो रहा है।
बेंगलुरु के एक स्कूल ने अभिभावकों से पूछा है कि यदि बच्चे स्कूल में बाइबिल लेकर आएं तो उन्हें एतराज तो नहीं है? अभिभावकों की राय चाहे जो हो, लेकिन दक्षिणपंथी हिंदूवादी संगठन ने इस पर कड़ा एतराज जताया है। बेंगलुरु के निजी ‘क्लियरेंस हाईस्कूल’ ने बच्चों के अभिभावकों से यह लिखित में लिया है कि यदि बच्चे पवित्र धर्मग्रंथ बाइबिल लेकर कक्षा में आएं तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी। स्कूल के इस कदम का हिंदू जनजागरण समिति ने कड़ा विरोध किया है।
संगठन के प्रवक्ता मोहन गौड़ा का कहना है कि इस तरह से स्कूल गैर हिंदू विद्यार्थियों को ईसाई समुदाय का सर्वोच्च धर्मग्रंथ पढ़ने के लिए बाध्य कर रहा है। उधर, स्कूल प्रबंधन ने अपने कदम का बचाव किया है। उसका कहना है कि स्कूल बाइबिल आधारित शिक्षा प्रदान करता है। हिंदूवादी संगठन ने आपत्ति जताते हुए कहा है कि इस स्कूल में गैर ईसाई बच्चे भी पढ़ते हैं। उन्हें स्कूल द्वारा बाइबिल पढ़ने को मजबूर किया जा रहा है।