सियासत: सपा के बड़े नेता आजम खान की पार्टी से नाराजगी को देखते हुए राजनीतिक गलियारों में हलचल मची हुई है l इसी बीच आजम खान से मिलने के लिए उत्तर प्रदेश में अलग- अलग दलों के नेताओं के मुलाकात का सिलसिला जारी है, कई पार्टी के नेता लगभग हर रोज पहुंच रहे हैं l यूपी के सीतापुर जेल में करीब दो साल से बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को मनाने की कोशिशें जारी हैं।
आजम ने बीते दिनों मिलने आए सपा के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करने से इनकार कर दिया था जबकि उन्होंने प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव और कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम से मुलाकात की थी। अब सपा की तरफ से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर उनसे मिलने जाएंगे।
मुलाकात के लिए उन्होंने आजम के वकील से बात की है। बताया जा रहा है कि राजभर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का दूत बनकर जा रहे हैं। राजभर ने कहा था कि वह आजम खां से मिलेंगे। हालांकि, उन्होंने इससे इनकार किया कि वह अखिलेश के कहने पर मिलने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आजम खां यूपी के बड़े नेता हैं। यहां की राजनीति में उनका सिक्का चलता है। वह सपा के साथ हैं और सपा उनके साथ मजबूती से खड़ी है।
उधर, शिवपाल यादव से आजम खां की मुलाकात पर राजभर ने कहा कि भाजपा के कहने पर शिवपाल ने ऐसा किया है। उनके भाजपा में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं। राजभर बोले कि भाजपा की कोशिश अखिलेश यादव को कमजोर करने की है। इसी योजना के तहत शिवपाल यादव आजम से मिलने गए थे।