देश में कोरोना: देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में फिर से उतार-चढ़ाव जारी है। देश में पांच दिनों बाद आज एक बार फिर कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी मंगलवार के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 1,675 मामले सामने आए हैं।
इस दौरान 31 मरीजों ने अपनी जान भी गंवाई। बीते 24 घंटों में 1,635 लोग डिस्चार्ज भी हुए। देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 14,841 हो गई है। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल कोविड-19 से कुल मौतों का आंकड़ा 5,24,490 तक पहुंच गई है। देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,92,52,70,955 है। देश में डेली पॉजिटिविटी रेट 0.69 फीसदी है।