खुशखबरी: आज दिल्ली सरकार इस भीषण गर्मी में दिल्लीवासियों को सौगात दी, अब दिल्लीवासियों को वातानुलित इलेक्ट्रिक बसों में सफर करने का मौका मिलेगा। मंगलवार को 150 ई बस सेवा की शुरुआत की। इतने बड़े स्तर पर देश के किसी शहर में एक साथ 150 बसें सड़कों पर उतारी गयी। इलेक्ट्रिक बसों को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हरी झंडी दिखाकर आईपी डिपो से रवाना किये।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को 150 ‘इलेक्ट्रिक’ बसों को हरी झंडी दिखाने के बाद कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य एक साल के भीतर राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों पर ऐसी 2,000 बसें उतारने का है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने अगले 10 वर्षों में इलेक्ट्रिक बसों की खरीद के लिए 1,862 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। केजरीवाल ने इस अवसर पर एक ‘ई-बस’ से यात्रा भी की।
11 साल तक दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बसों में सफर करने वालों के लिए यह बेहद खुशी का मौका होगा। चमचमाती, अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बसों में यात्रियों को मौजूदा किराये में ही ई बसों में सफर का मौका मिलेगा। बसों का परिचालन शुरू करने से पहले डिपो में चार्जिंग, पार्किंग सहित तमाम बुनियादी सुविधाएं तैयार कर ली गई हैंl
दिल्ली की सड़कों पर इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू करने के लिए चार्जिंग सुविधा सहित सभी तैयारियां तीनों डिपो में कर ली गई है। सभी बसें सीसीटीवी कैमरे, जीपीएस, 10 पैनिक बटन, दिव्यांगों के लिए रैंप सहित तमाम आधुनिक सुविधाओं से युक्त हैं, ताकि परिचालन शुरू होने पर यात्रियों को आवागमन में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।