महराजगंज: पुलिस अधीक्षक महराजगंज डा0 कौस्तुभ व अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी फरेन्दा महोदय कोमल प्रसाद मिश्रा के पर्यवेक्षण में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 115/2022 धारा 363 भादवि से सम्बन्धित अपृह्त सत्यम वर्मा उम्र 17 वर्ष पुत्र राजेश वर्मा निवासी वार्ड नं0- 4 चौरहिया गोला आनन्दनगर फरेन्दा जो दिनांक 04.06.2022 को कोचिंग जाने की बात कहकर कही चले जाने के सम्बन्ध मे पंजीकृत किया गया था जिसकी सीडीआर के आधार पर लोकेशन ट्रेस कर व अन्य वैज्ञानिक तरीकों का इस्तेमाल कर राजेश शर्मा के रिश्तेदारो की सहायता से सत्यम शर्मा उपरोक्त की बरामदगी दिल्ली से की गयी। बरामद किशोर को सकुशल उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया ।
वीडियो यहाँ👇👇 देखें….
बरामद करने वाली पुलिस टीम में
उ0नि0 ओम प्रकाश थाना फरेन्दा जनपद महराजगंज
हे0का0 साहब राव
का0 दिवाकर
का0 रामभवन पाण्डेय उपस्थित रहे
