फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश मे यूपी पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। लगातार हो रहे एनकाउंटर और अभियानों से अपराधियों में भी खौफ है। इसका नजारा फिरोजाबाद जिले में देखने को मिला। यहाँ हत्या के प्रयास और लूट के मुकदमे में वांछित चल रहा आरोपी शनिवार को गले में तख्ती टांगकर रसूलपुर थाने पहुंचा। तख्ती पर लिखा था साहब गोली न मारो, आत्मसंपर्ण करने थाने आया हूं।
शनिवार दोपहर आरोपी गले में तख्ती लटकाकर थाना रसूलपुर पहुंचा। तख्ती पर लिखा था मैं भोला यादव लूट के केस में वांछित चल रहा हूं। आज आपके सामने थाना रसूलपुर फिरोजाबाद पर आया हूं। मुझे गोली न मारें। थाने पर आत्मसंपर्ण करने आए लूट के वांछित अपराधी को देख पुलिस ने उसको तत्काल हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरु कर दी।
थानाध्यक्ष रसूलपुर कमलेश सिंह ने बताया कि भोला लूट और जानलेवा हमले में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे। शनिवार को आरोपी ने थाने में आकर सरेंडर कर दिया है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा।