बीए.2.5: ओमिक्रॉन के नए उप स्वरूप बीए.2.5 की पहचान देश के दस राज्यों में हुई है। इन्साकॉग ने बताया कि देश के कुछ राज्यों में बीए.2.5 की पहचान हुई है जो ओमिक्रॉन का ही उप स्वरूप है। इसके स्पाइक प्रोटीन संरचना में काफी म्यूटेशन हैं, जिसकी वजह से यह एंटीबॉडी का स्तर कम कर सकता है। हालांकि डेल्टा की तरह यह प्रभावी हो सकता है या नहीं? फिलहाल इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।
इन्साकॉग ने कहा, जीनोम सीक्वेंसिंग के जरिये उनकी टीम भारत में कोरोना वायरस के बदलावों पर निगरानी रख रही है। बीए.2.5 उप स्वरूप मिलने के बाद भी देश के अस्पतालों में संक्रमित रोगियों की भर्ती दर में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है।
विशेषज्ञों का मानना है कि मौजूदा समय के लिए यह राहत भरी खबर है। इन्साकॉग के नेटवर्क में देश की 54 प्रयोगशालाएं हैं, जहां कोरोना संक्रमित मरीजों के सैंपल लेकर जीनोम सीक्वेंसिंग की जा रही है। हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल इन राज्यों में मिला नया उप स्वरूप l
