ज्ञानवापी मामला: बनारस में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में सर्वे का मामला आज फिर टल गया है। सर्वे में मिले कथित शिवलिंग के पूजा पाठ के साथ परिसर हिंदुओ को सौंपे जाने की मांग को लेकर याचिका दाखिल की गई थी l ज्ञानवापी मामले में किरन सिंह की ओर से दाखिल प्रार्थना पत्र पर मंगलवार को होने वाली सुनवाई शोक सभा की वजह से टल गई। अब अगली सुनवाई पांच सितंबर को होगी।
सुनवाई को लेकर दोनों तरफ के लोग न्यायालय पहुंचे थे लेकिन एक अधिवक्ता की मौत से बात पर सुनवाई टल गई। उधर अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी की ओर से पोषणीयता को लेकर प्रार्थना पत्र दिया गया है।
बता दें कि , सिविल जज फास्ट ट्रैक कोर्ट महेंद्र कुमार पांडेय की अदालत में आदि विश्वेश्वर आदि की तरफ दाखिल वाद में अन्जुमन इन्तजामिया मसाजिद कमेटी को आपत्ति दर्ज कराने के लिए समय मांगे जाने पर अदालत ने 16 अगस्त की तिथि नियत की थी।
अदालत में विश्व वैदिक सनातन संघ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह विसेन की पत्नी किरन सिंह के अधिवक्ता मानबहादुर सिंह ने वाद दाखिल कर परिसर में मुस्लिमों के प्रवेश पर रोक, सर्वे में मिले कथित शिवलिंग के पूजा पाठ के साथ परिसर हिंदुओ को सौंपे जाने की मांग की थी।
