महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के फरेंदा थाना क्षेत्र से पांच बच्चों की मां के प्रेमी संग फरार होने का मामला प्रकाश में आया है। यहां फरेंदा थाना क्षेत्र में प्रेमी-प्रेमिका का साथ चले जाना बहुत महंगा पड़ गया। स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और खूंटे में रस्सी से बांधकर मारने लगे।
दरअसल, प्रेमी युगल को कैम्पियरगंज मोदीगंज रोड के किनारे स्थित एक स्कूल के सामने खंबे में बांधा गया, बताया जा रहा है ठंड में दोनों ठिठुर कर बैठे हुए हैं और आसपास मौजूद लोग उनको रुक-रुक कर पीट रहे हैं। महिला के पति की मौत हो चुकी है, वह अपने पांच बच्चों के साथ रहती थी।
गांव के ही एक युवक के संपर्क में आने के बाद चार बच्चों को छोड़ एक बच्चे को और प्रेमी के साथ कुछ दिन के लिए कहीं चली गई। जब वापस लौटी तो ग्रामीण और पट्टीदारों ने दोनों को ठिठुरते ठंड में खूंटे में रस्सी के सहारे बांधकर पीटने लगे।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
चालीस सेकंड का वायरल वीडियो देखने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया और युवक की तहरीर पर तीन लोगों के विरुद्ध मारपीट का केस दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।