यूपी का मौसम: उत्तर प्रदेश में अप्रैल का महीना शुरू होते ही तापमान तेजी से बढ़ रहा है। अप्रैल के पहले सप्ताह से ही तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इन दिनों दिन में चमकीली धूप के साथ तूफानी हवाएं चल रही है। यूपी में मंगलवार की रात से मौसम का मिजाज बदल गया है। कुछ जिलों में तेज आंधी के साथ बूंदाबांदी हुई है। कानपुर नगर, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, रायबरेली समेत कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग ने 15 अप्रैल तक ऐसा ही मौसम रहने का आसार जताया है।
इसी बीच भारतीय मौसम विभाग ने कल यानी 11, 12,13, अप्रैल को पूर्वी यूपी के गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती सहित 23 जिलों में बारिश के साथ आंधी- तूफान के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। 13 को प्रदेश के कुछ इलाकों को छोड़ कर ज्यादातर क्षेत्र में बारिश, आंधी का असर दिख सकता है। 14और 15 अप्रैल को भी ऐसे ही हालात बने रहने के आसार हैं। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक 23 जिलों में आंधी तूफान बारिश का अलर्ट जारी किया है।
