Maharajganj

महराजगंज: नौतनवां थाना क्षेत्र के ग्राम गनेशपुर टोला कोहडवल मे करंट की चपेट में आने से 13 वर्षीय बालक की मौत दुसरा हुआ घायल

महराजगंज: दरअसल हम आप को बता दे की महराजगंज नौतनवां थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गनेशपुर टोला कोहडवल मे शनिवार को बिजली के पोल में करंट उतरने से वहां खेल रहे दो बालको में एक की मौत व दुसरा घायल होने से पुरे गांव मे मातम का माहौल बन गया घटना के बाद से ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मिलीं जानकारी के अनुसार  ग्राम पंचायत निवासी आनन्द दुबे के घर के पास लगे बिजली के पोल में लगे अर्थिंग के तार में शनिवार को करंट उतरने से बरगदवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेमरहना निवासी गया सहानी का 13 वर्षीय इकलौता पुत्र युवराज सहानी जो अपने ननिहाल रोहित सहानी के घर कोहडवल आया था।

शनिवार को गांव निवासी आनन्द दुबे के 12 वर्षीय पुत्र आकाश दुबे के साथ वह पोल के पास खड़े होकर बातचीत कर रहा था। उसी दौरान ननिहाल आये युवराज सहानी कंरट की चपेट में आकर चिल्लाने लगा जिस को बचाने के लिए आकाश दुबे भी आगे बढ़ा और वह भी बिजली के चपेट में आ गया वही लोगों का शोर सुन कर रास्ते से गुजर रहे राहगीर व स्थानीय लोगों ने किसी तरह दोनों बालकों को बिजली के पोल से दुर कर परिजनों की सहायता से इलाज हेतु  तत्काल सीएचसी रतनपुर पहुंचाया जिसमे युवराज सहानी को डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया जबकि दुसरे आकाश दुबे को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने घर भेज दिया।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top