Education

BREAKING NEWS: पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा अब निर्धारित तिथि से पहले होंगी, 31 अगस्त से 4 सितंबर तक होगा आयोजन

यूपी : उत्तर प्रदेश के पॉलीटेक्निक संस्थानों में दाखिले के लिए होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम में फिर बदलाव किया गया है। प्रभावी सचिव राम रतन ने बताया कि परीक्षा में बदलाव शैक्षणिक सत्र नियमित करने के लिए किया गया है। अब यह परीक्षा निर्धारित तिथि से पहले कराई जाएगी। पहले  यह 9 से 14 सितंबर तक होनी थी लेकिन अब इसे 31 अगस्त से 4 सितंबर तक कराने का फैसला किया गया है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने परीक्षा कार्यक्रम वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।

31 अगस्त, एक व दो सितंबर को ग्रुप ए की परीक्षा होगी। तीन सितंबर को ई-1 ग्रुप, चार सितंबर को पहली पाली में ई-2 ग्रुप, दूसरी पाली में बी, सी, डी, एफ, जी, एच व आई ग्रुप और तीसरी पाली में के ग्रुप की परीक्षा होगी।

प्रभावी सचिव राम रतन ने बताया कि परीक्षा में बदलाव शैक्षणिक सत्र नियमित करने के लिए किया गया है। इस बार प्रवेश परीक्षा तीन पालियों में सुबह 8:00 से 10:30 तक, दोपहर 12:00 से 2:30 तक और शाम 4:00 से 6:30 बजे तक पूर्ण रूप से ऑनलाइन होगी।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top