इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट को कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज ली है। इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक 49 साल के बेनेट को शुक्रवार को मीर मेडिकल सेंटर में वैक्सीन की खुराक ली, इसके साथ ही उन्होंने इजरायल की जनता को टीका लगवाने की भी अपील की है।
प्रधानमंत्री ने कहा, अगर सभी को टीका लगाया जाता है, तो हम चौथे देशव्यापी लॉकडाउन से बच सकते हैं। हम लड़ाई के चरम पर हैं और एक साथ हम जीत सकते हैं। इससे पहले शुक्रवार को, स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में कोरोना मामलों में तेज़ी आने के बाद, टीके की तीसरी डोज के लिए आयु 50 से घटाकर 40 कर दी थी।