जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले से हाल ही में खबर आई है कि, शोपियां जिले में आज शुक्रवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया है। अभी कुछ आतंकियों के घिरे होने की सूचना है और उनके साथ गोलीबारी फिर शुरू हो गई है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि गुरुवार को शोपियां के तुर्कवांगम में आतंकियों के होने की सूचना मिलने के बाद सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाते हुए बताए गए स्थान का घेराव कर लिया। घेरा सख्त होता देख आतंकियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी कर दी थी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। सभी प्रकार की आजावाही को रोक दिया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकियों को पकड़ने के लिए सभी प्रकार की तैयारियां की गई हैं। सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र में अब भी दो से तीन आतंकी मौजूद हैं और अब दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही है।