असम के करीमगंज में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है. जिसमें कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई. यहां एक ऑटो रिक्शा की सीमेंट लाने वाले ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई थी. मृतकों के शव बुरी तरह शत विशत हो गए हैं. इनमें से किसी भी पहचान अभी नहीं हो पाई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये दुर्घटना उस समय हुई, जब लोग आधी रात को छठ पूजा करके लौट रहे थे. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है. लोगों ने असम और त्रिपुरा रोड को बंद कर दिया. ऐसा अनुमान है कि मृतकों में चाय बागान में काम करने वाले लोग शामिल हैं.