बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस नेहा धूपिया एक बार फिर से मां बन गई हैं. एक्ट्रेस ने एक बेटे को जन्म दिया है. एक्ट्रेस के बेटे के जन्म की बात अभिनेत्री के पति और एक्टर अंगद बेदी ने फैंस से शेयर की है. नेहा धूपिया और अंगद बेदी ने रविवार को अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया है. अंगद और नेहा के पहले से एक बेटी भी है.
जुलाई महीने में नेहा और अंगद ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करके प्रेग्नेंसी की जानकारी फैंस से शेयर की थी. इस फोटो में नेहा के साथ पति अंगद बेदी और बेटी मेहर दिखाई दिए थे.अब नेहा के फिर से मां बनने की खबर से हर कोई खुश है.