भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया कि टीज़र हुआ रिलीज़. बता दें कि फिल्म में लीड रोल करने वाले और कोई नहीं अपनी दमदार एक्टिंग से सबको दिवाना बना चुके अजय देवगन ही निभा रहे हैं. हालांकि फिल्म का ट्रेलर कल यानी कि 12 जुलाई को फिल्म का ट्रेलर आउट किया जाएगा.
इसमें कोई शक नहीं है कि फैन्स को टीज़र काफी पसंद आया है. वहीं बात अगर फिल्म की करें तो यह फिल्म अभिषेक दुधैया द्वारा निर्देशित सच्ची घटना पर आधारित है. फिल्म की कहानी साल 1971 भारत-पाकिस्तान युद्ध पर भारतीय वायुसेना की बहादुरी की कहानी बयां करती है. हाल ही में अजय देवगन अभिषेक बच्चन के साथ ‘द बिग बुल’ में नजर आए थे, जिसमें उनके काम की लोगों ने जमकर तारीफ की थी।
इस दिन होगी रिलीज़
हमारे जवानों की वीरता की कहानी बयां करती ये फिल्म स्वतंत्रता दिवस से दो दिन पहले 13 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. टीजर में अजय देवगन की दमदार आवाज सुनने को मिल रही है. एक्टिंग के साथ ही अजय के बोलने की स्टाइल ने सबका दिल जीत लिया है. टीजर में अजय, नोरा, संजय दत्त और सोनाक्षी सिन्हा नज़र आ रहे हैं. ये चारों ही अपने-अपने किरदार के हिसाब से परफेक्ट लग रहे हैं.