आगरा: सोमवार को उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में धनोली गांव के विकास नगर में 55 दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, इसके बावजूद नाला और सड़क निर्माण नहीं होने पर 86 वर्षीय वृद्धा कीर्ति अम्मा और 56 वर्षीय चौधरी प्रेम सिंह ने भू समाधि ले ली। सूचना से अफसरों में हड़कंप मच गया। तहसीलदार रजनीश वाजपेयी ने बताया कि दोनों लोगों को समाधि से निकाल लिया है। मंगलवार से नाले का निर्माण शुरू हो जाएगा।
समाजसेवी सावित्री चाहर ने बताया कि 1 नबम्बर को मैंने भू समाधि ली थी, तब प्रशासन ने 20 दिन में काम शुरू कराने का वादा किया था, 36 दिन बाद भी काम शुरू नहीं होने पर ग्रामीणों ने दोबारा समाधि लेनी पड़ी। उन्होंने कहा कि अगर अब भी नाला नहीं बना तो अधिकारियों को बांधकर समाधि दिलाई जाएगी।
तहसीलदार रजनीश वाजपेयी का कहना है कि 20 अक्टूबर से ग्रमीण आंदोलित हैं। धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। डेढ़ किमी लम्बा नाला कच्चा खुद चुका है। मंगलवार से पक्का निर्माण शुरू हो जाएगा।