यूपी चुनाव: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक आने पर अब चुनावी सरगर्मियां काफी तेज हो गयी है, यूपी चुनाव का समय पास आते-आते हर दिन नए समीकरण देखने को मिल रहे हैं। रविवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने घोषणा करते हुए बताया कि उनकी पार्टी यूपी विधानसभा चुनाव में 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
एआईएमआईएम अध्यक्ष ने रविवार को कहा, ”हमारी पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनाव में 100 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। हम और एक-दो पार्टियों से संपर्क में हैं और आगे पता चलेगा कि हम किसी से गठबंधन करते हैं कि नहीं। हम चुनाव जीतने की स्थिति में हैं।”
