अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म सूर्यवंशी इस दिवाली फिर से सिनेमाघरों को गुलजार कर रही है. पहले दिन का बंपर कमाई के बाद रोहित शेट्टी की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है. दिवाली की लंबी छुट्टियों का फायदा फिल्म को मिलता दिखाई दे रहा है. शुक्रवार को फिल्म ने पहले दिन 26 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. वहीं अब फिल्म की दूसरे दिन की कमाई भी जबरदस्त है.
सूर्यवंशी की रिलीज डेट सामने आने के बाद से फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. फिल्म को लेकर अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ के फैंस काफी एक्साइटेड थे. फिल्म को लेकर जहां मेकर्स को पॉजिटिव रिस्पॉस मिल रहा है. वहीं, मुंबई और छोटे शहरों में भी फिल्म को लेकर क्रेज देखा जा रहा है. बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे दिन 24.50 करोड़ जुटा लिए हैं.