मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट
सिंदुरिया ।
महाराजगंज: विकास खण्ड मिठौरा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत लेदवां, मोहनापुर , बड़हरामीर , पिपरानरायन , पतरेंगवा के टोला अरनहवां , पिपराकल्याण, कुइयां कंचनपुर, पकड़ियार बुजुर्ग , मुजहना बुजुर्ग सहित अन्य स्थानों पर अम्बेडकर पार्क में गुरुवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयन्ती मनाई गयी और उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया ।
इस अवसर पर नन्दलाल अम्बेडकर , पवन कुमार , सोनू कुमार , राजाराम भारती , ग्राम प्रधान पतरेंगवा श्यामानन्द , अमरनाथ , सुनील भारती आदि मौजूद रहे ।