यूपी: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने सपा मुखिया व भतीजे अखिलेश यादव से नाराजगी के बीच बुधवार को विधायक पद की शपथ ली। शिवपाल सोमवार और मंगलवार को शपथ नहीं ले सके थे। वह सपा के टिकट पर जसवंतनगर सीट से विधायक हैं। यूपी के विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बुधवार को सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव को शपथ दिलाई।
यूपी चुनाव में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के बावजूद सपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था और यादव परिवार में एकता होने का संदेश दिया था। शिवपाल सपा से विधायक जरूर हैं पर उनके पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से रिश्ते सहज नहीं हैं। वह सपा विधायक दल की बैठक में न बुलाए जाने से नाराज थे। उनके सदन के नेता प्रतिपक्ष बनने के भी कयास लगाए जा रहे थे पर ऐसा नहीं हो सका।
बैठक में न बुलाए जाने से नाराज होकर शिवपाल इटावा चले गए थे और वहां से दिल्ली जाकर बड़े भाई व सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से मिलकर अपना दर्द बताया था। उधर, सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की तरफ से उसी दिन सफाई दी गई थी कि शिवपाल सहयोगी दल के नेता हैं और सहयोगी दल के विधायकों की बैठक में उन्हें भी बुलाया गया। सपा ने 29 मार्च को सहयोगी दल के विधायकों की जब बैठक बुलाई तो शिवपाल उसमें भी नहीं गए। और जल्द ही अपनी अगली योजना का एलान करने की बात कही थी।
