बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन कई विज्ञापन करते हैं. उनके फैंस उनके विज्ञापनों से काफी प्रभावित भी होते हैं. हाल ही में बिग बी ने एक पान मसाला का ऐड किया था जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया था. अब बिग बी ने इस पान मसाला ब्रांड के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट कैंसिल कर दिया है.
बता दें कि अमिताभ बच्चन ने अपना कॉन्ट्रैक्ट कैंसिल करने की जानकारी ऑफिशियल स्टेटमेंट रिलीज करके दी है. इस स्टेटमेंट में बताया गया है कि बिग बी ने खुद को इस ब्रांड से अलग कर लिया है. कमला पसंद ऐड के ऑन एयर होने के कुछ दिन बाद अमिताभ बच्चन ने ब्रांड से कॉन्टैक्ट किया था और इससे अलग होने का फैसला लिया था.