Maharajganj

महाराजगंज: निर्माणाधीन सड़क में जल निकासी की व्यवस्था न होने से ग्रामीणों में आक्रोश

मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट
सिन्दुरिया प्रतिनिधि

महाराजगंज: विकास खण्ड मिठौरा अन्तर्गत ग्राम पंचायत सोनवल से पिपराकल्याण होते हुए लेदवां तक जाने वाली सड़क  का निर्माण हो रहा है । जो लेदवां व पिपराकल्याण के सिवान से होते हुए लेदवां तक आ रही है । लेकिन इस सड़क में पानी के बहाव के लिए कहीं भी पुलिया या फिर ह्यूमपाइप नहीं लगाया गया है ।

जिससे पिपराकल्याण का लगभग सौ एकड़ खेतों की फसल बरसात होते ही पानी में डूब जाएगी । जिससे किसानों को काफी नुकसान उठाना होगा ।  इस संदर्भ मे लेदवां के कुछ अराजक लोगों ने ठीकेदार को पाइप नहीं लगाने दे रहे है और मारपीट पर आमद हो जा रहे है ।इस समस्या को लेकर ग्रामीणों के मन में गहरा रोष व्याप्त है ।
इस जटिल समस्या को लेकर यहाँ के ग्रामीणों ने  जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार झा तथा अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को लिखिए शिकायती पत्र देकर समस्या के त्वरित समाधान की माँग किया है । जिसमें राजेन्द्र पटेल , शैलेश पटेल ,  मोलई , गुलाब दास , रामदरश , दीपनारायण , करमुल्लाह , शिव कुमार , दीनदयाल , पुरुषोत्तम दास ,  प्रमोद भारती , राकेश जायसवाल आदि के नाम शामिल हैं ।

Most Popular

To Top