अपर्णा यादव : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पहले सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से आशीर्वाद लेकर भाजपा मे शामिल हुईं यादव परिवार की छोटी बहू व सामाजिक कार्यकर्ता अपर्णा यादव प्रदेश के कुछ अन्य शहरों में जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल एवं पत्थर बाजी की घटना का लेकर अपना बयान दिया हैl
अपर्णा ने बातें जिला पंचायत सभागार में शनिवार को प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कही। अपर्णा बिष्ट यादव ने प्रयागराज एवं प्रदेश के कुछ अन्य शहरों में जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल एवं पत्थर बाजी की घटना का लेकर कहा कि दंगा फसाद और पत्थरबाजी करने वालों की खैर नहीं। प्रदेश की योगी सरकार ऐसे लोगों को उन्हीं की भाषा में जवाब देगी।
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री कविता यादव त्रिपाठी की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में अपर्णा ने कहा कि पीएम मोदी और प्रदेश की योगी सरकार में आज वास्तव में उन प्रतिभाशाली लोगों का सम्मान हो रहा है जो वास्तव में काबिल हैं। पूर्व की कांग्रेस सरकार परिवार वादियों एवं अपने राजनीतिक स्वार्थ और तुष्टीकरण के आधार पर कार्य करती रही, लेकिन आज मोदी सरकार में प्रतिभाशाली व्यक्तियों का सम्मान किया जा रहा है।
प्रयागराज को लेकर उन्होंने कहा कि संगम नगरी हमारे नाना-नानी और मामा का घर है। यहां आप लोगों ने जो प्यार दिया उसे मैं नहीं भूल सकती। पीएम मोदी और सीएम योगी के कुशल नेतृत्व के कारण देश और प्रदेश से कोरोना जैसे महामारी से निपट कर उसे हराने का काम किया। व्यक्ति समाज के लिए प्रेरक होता है।
