कांग्रेस: रविवार को कांग्रेस ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा व उनके परिवार पर भूमिहीनों की 18 एकड़ जमीन हड़पने का आरोप लगाया। कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह, गौरव गोगाई व गौरव वल्लभ द्वारा रविवार को दिल्ली में आयोजित साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह आरोप लगाया।
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि सरमा ने अपने पद का दुरुपयोग किया और भूमिहीनों की जमीन का वर्ष 2006 से 2009 के बीच आरबीएस रियल्टर्स को अवैध रूप से हस्तांतरित कर दी। पार्टी ने सरमा से तत्काल इस्तीफा देने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में विशेष जांच दल से जांच कराने का आग्रह किया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के सांसद रिपुन बोरा व अब्दुल खलीक भी मौजूद थे। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री भूमिहीनों की जमीन हड़पकर भू माफिया की मदद कर रहे हैं। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि वे यह मामला संसद से लेकर सड़क तक उठाएंगे। कांग्रेस के आरोपों पर मुख्यमंत्री सरमा या उनके परिवार या भाजपा की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।
