तीखा हमला: कांग्रेस ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष को दी गई जमानत रद्द करने के बाद केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला और सवाल किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अजय मिश्रा को अपने मंत्रिपरिषद से कब बर्खास्त करेंगे। कांग्रेस महासचिव और मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि आखिरकार सुप्रीम कोर्ट ने लखीमपुर में किसानों को रौंदने वाले मंत्री के बेटे की जमानत रद्द कर दी।
सुरजेवाला ने एक ट्वीट में कहा- मोदी जी कब अजय मिश्रा टेनी को उनके मंत्रिमंडल से बर्खास्त करेंगे? भाजपा किसानों को धोखा देना और हत्यारे को मजबूत करना कब बंद करेगी? मोदी सरकार कब तक किसानों पर अत्याचार करती रहेगी? वहीं, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि लखीमपुर हिंसा में मारे गए किसानों के परिवारों के साथ अन्याय और क्रूरतापूर्ण अत्याचार किया गया।
कांग्रेस महासचिव ने हिंदी में एक ट्वीट में कहा, लखीमपुर किसान हत्याकांड के पीड़ितों के परिवार संघर्ष से भरे न्याय के लिए लड़ रहे हैं। सत्ता की सुरक्षा के तहत उनके साथ अन्याय और क्रूरतम अत्याचार किए गए। पीड़ित परिवारों की न्याय की लड़ाई में अंत तक खड़े रहना हम सभी की जिम्मेदारी है, चाहे संघर्ष कितना भी लंबा क्यों न हो।
