बैंक हड़ताल: बैंकों के निजीकरण सहित अन्य सरकारी फैसलों के विरोध में बैंक यूनियनों ने ने 28-29 मार्च को दो दिन की हड़ताल का आह्वान किया है l इस दो दिवसीय हड़ताल की घोषणा ऑल इंडिया बैंक कर्मचारी एसोसिएशन जैसे संगठनों ने की है। बैंकों की हड़ताल से एटीएम सेवा भी प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है।
इस हड़ताल से देशभर में बैंकिंग सेवाओं पर असर पड़ सकता है। एसबीआई ने कहा, बैंक यूनियन की तरफ से किए जाने वाले हड़ताल की वजह से 28 मार्च और 29 मार्च को बैंकों में कामकाज प्रभावित रहेगा। एसबीआई ने एक बयान में कहा कि हम पूरी कोशिश करेंगे की ग्राहकों को इस दौरान किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। अप्रैल में भी छुट्टियों के कारण बैंक 15 दिन बंद रहेंगे।
दो दिवसीय ट्रेड यूनियनों की देशव्यापी हड़ताल आज से यानि 28 मार्च से होगी। हड़ताल में बिजली विभाग के कर्मचारियों के शामिल होने उम्मीद है। हालांकि विद्युत विभाग के अधिकारियों की मानें तो जिले में इसको लेकर विशेष अलर्ट के लिए अभी कोई निर्देश नहीं है और सभी विद्युत उपकेंद्र संचालित रहेंगे। केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के एक संयुक्त मंच ने 28 और 29 मार्च को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है। हड़ताल में बैंकिंग, बीमा के साथ ही बिजली विभाग के कर्मियों के भी शामिल होने की उम्मीद है। इसको लेकर जिले में भी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।