Maharajganj

बड़ी खबर: सिसवा नगर पालिका चेयरमैन का पावर सीज, जानिए पूरा मामला Erra News India पर

महराजगंज: नगर पालिका परिषद सिसवा के चेयरमैन शकुंतला जायसवाल का पावर शासन ने सीज कर एसडीएम को सौंपने का आदेश दिया है। आपको बता दें कि सिसवा नगर पालिका में भ्रष्टाचार की जांच लंबे अरसे से चल रही थी।

इस दौरान नगर पालिका परिषद सिसवा के चेयरमैन शकुंतला जायसवाल का पावर शासन ने सीज कर एसडीएम को सौंपने का आदेश दिया है।

शासन ने पावर सीज करते हुए अधिनियम 1916 की धारा 48 की उपधारा (2) 2A के अंतर्गत जांच करने के लिए जिला अधिकारी महराजगंज को नामित किया गया है।
सिसवा नगर पालिका परिषद का उप चुनाव 13 मार्च 2021 को वोटिंग, 15 मार्च को मतगणना और 25 मार्च को शपथ ग्रहण के साथ जिस महिला चेयरमैन का पावर सीज किया गया है वह 4079 वोटों से जीती थी। दूसरे नंबर पर अभिमंत्रित सिंह उनके निकटतम प्रतिद्वंदी थे। समय का चक्र बदलता गया और ठीक दो वर्ष बाद जून 2024 को चेयरमैन का पावर सीज कर दिया गया।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top